कंगना पर रितिक ने तोड़ी चुप्पी

0
528

कंगना के साथ चल रहे विवाद पर रितिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में रितिक रोशन ने इस केस को लेकर अपना पक्ष सामने रखा। कल ही इस मामले को लेकर रितिक के पिता राकेश रोशन की पहली प्रतिक्रिया आई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, हमारा परिवार कभी स्तर गिराकर बातचीत नहीं करेगा।”

आज रितिक रोशन ने जारी अपने बयान में खुद को इस मामले में बेकसूर बताते हुए दो बड़ी बातें कहीं। उनका कहना है कि वे कंगना से कभी निजी तौर पर नहीं मिले। उनकी मुलाकातें फिल्मों के सेट पर या समारोह में फिल्मों को लेकर हुई। दोनों ने ‘काइट’ और ‘कृष 3’ में साथ काम किया था, कंगना ने अपने दावों में रितिक के साथ 2014 में पेरिस में हुई मुलाकात का उल्लेख किया है। रितिक का दावा है कि 2014 में वे देश से बाहर कहीं नहीं गए। इस बात की जांच उनके पासपोर्ट से हो सकती है। कंगना पर 1400 मेल भेजने को लेकर रितिक रोशन के वकील मुंबई पुलिस की साइबर क्राइम शाखा में नई शिकायत दर्ज करा चुके हैं और इसके लिए रितिक ने अपना लैपटाप और मोबाइल भी साइब्रर क्राइम में दर्ज कराया है।

रितिक रोशन ने अपने बयान में कहा है कि, “उनकी चुप्पी को गलत तरीके से लिया गया और इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ा। मैं खुद को बचाने के लिए कोई सफाई नहीं दे रहा हूं। जांच में सब सामने आ जाएगा। इस मामले में वे पिछले चार सालों से प्रताड़ना के शिकार हो रहे हैं, झगड़ना मेरे स्वाभाव में नहीं है। मेरा तलाक भी हुआ, लेकिन वहां भी झगड़े जैसी कोई बात नहीं हुई।” वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि इस मामले की जांच जल्दी हो और सब कुछ साफ हो जाए।

उधर कंगना की बहन रंगोली द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रितिक रोशन पर हमले जारी रहे। 2014 में रितिक की ब्रेन सर्जरी का जिक्र करते हुए रंगोली ने उनको पागल तक कह डाला। इससे पहले वे अंकल कहकर रितिक की मजाक उड़ा चुकी हैं। रंगोली ने रितिक के तलाक को भी मुद्दा बनाया और कहा कि रितिक के किसी दोस्त के साथ ही उनकी पत्नी के संबंधो की बात मीडिया में थी। याद रहे कि कंगना से जुड़े मामले में रितिक से तलाक ले चुकी सुजैन खान ने अपने पूर्व पति का बचाव करते हुए कंगना के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।