23 नवंबर 2018 को रिलीज होगी रितिक की फिल्म

0
680

अब तक कहा जा रहा था कि 2018 के अंत तक रितिक रोशन की अगली फिल्म के रुप में उनके पापा राकेश रोशन की फिल्म ‘कृष 4’ रिलीज होगी, लेकिन अभी तक ये फिल्म शुरु भी नहीं हुई है और इस बीच खबर आई है कि अगले साल रितिक की अगली फिल्म के तौर पर फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज होगी, जिसकी तारीख 23 नवंबर घोषित कर दी गई है।

बिहार में गरीब घर के युवा बच्चों के साथ वहां की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने वाले आनंद कुमार की जिंदगी पर बनने जा रही इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करने जा रहे हैं। बीच में चर्चा थी कि रितिक रोशन इस फिल्म के लिए तारीखें नहीं निकाल पा रहे हैं, इसलिए ये रोल अक्षय कुमार के पास जाएगा, लेकिन फिर खबर आई कि रितिक रोशन ही इस फिल्म में काम करेंगे और अब कहा जा रहा है कि राकेश रोशन की कृष 4 की शूटिंग अगले साल के अंत में इस फिल्म के रिलीज के बाद शुरु होगी।

पहले माना जा रहा था कि 2018 के अंत में रिलीज होने जा रही आनंद एल राय की शाहरु‍ख वाली फिल्म के साथ रितिक रोशन की फिल्म रिलीज होगी, लेकिन अभी तक आनंद एल राय की फिल्म की रिलीज डेट तय नहीं हुई है। इस साल जनवरी में रितिक रोशन की काबिल रिलीज हुई थी, जिसका मुकाबला शाहरुख खान की फिल्म रईस से हुआ था। रितिक रोशन इस साल कंगना के साथ विवादों को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे हैं।