रितिक रोशन के साथ सौ करोड़ की डील

0
583

लोगों के स्वास्थ से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली विश्व विख्यात कंपनी क्यूर फिट के साथ बालीवुड सितारे रितिक रोशन की एक डील हाल ही में संपन्न हुई है और मिली जानकारी के अनुसार, ये डील 100 करोड़ में तय हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक, इस डील के मुताबिक, रितिक रोशन अगले पांच सालों तक इस कंपनी के ब्रैंड अंबेसडर बने रहेंगे। इसे हाल ही के इतिहास की सबसे बड़ी डील माना जा रहा है।

इससे पहले बिग बास्केट के साथ शाहरुख खान की डील को सबसे मंहगा माना गया था, जिसमें एक साल का ब्रैंड अंबेसडर बनने के लिए शाहरुख खान को बीस करोड़ की रकम दी गई थी। कंपनी के सह संस्थापक मुकेश बंसल के साथ रितिक रोशन के पुराने कारोबारी रिश्ते रहे हैं। मुकेश बंसल ने रितिक रोशन के साथ डील की खबर की पुष्टि तो की, लेकिन इस डील के एवज में दी जाने वाली रकम का खुलासा नही किया।

बंसल का कहना है कि रितिक रोशन के साथ आने से देश के युवाओं की हेल्थ स्टाइल को लेकर कंपनी की मुहिम सफल रहेगी और आर्थिक तौर पर माना जा रहा है कि इस साल ये कंपनी भारत से 250 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाने का इरादा रखती है। रितिक रोशन की बात है, तो इस साल उनकी फिल्म काबिल जनवरी में रिलीज हुई थी और अब इस साल वे अपने पापा राकेश रोशन के निर्देशन में कृष 4 की शूटिंग शुरु करने वाले हैं।