ऋतिक रोशन के साथ फिर से कटरीना कैफ की जोड़ी

0
581

बिहार में युवाओं के लिए शिक्षा का प्रबंध करने वाले मशहूर आनंद कुमार की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म में रितिक रोशन के साथ कैटरीना कैफ की जोड़ी बन सकती है। इस बात का संकेत फिल्म की निर्माण टीम की ओर से मिले हैं।

इस फिल्म की योजना को लेकर कैटरीना कैफ के साथ संपर्क हुआ है और वहां से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। कैटरीना कैफ इन दिनों आबू धाबी में सलमान खान के साथ यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग के अंतिम शेड्यूल में हिस्सा ले रही हैं। इस शेड्यूल के समाप्त होने के बाद मुंबई लौटकर कैटरीना कैफ की मुलाकात विकास बहल के साथ हो सकती है, जो आनंद कुमार पर बनने वाली फिल्म के निर्देशक हैं।

माना जा रहा है कि अगर कटरीना कैफ के साथ बात नहीं जमी, तो दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी बात की जाएगी, लेकिन कटरीना कैफ को पहली पसंद माना जा रहा है। कटरीना के साथ रितिक रोशन ने अब तक फरहान अख्तर की कंपनी की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा और बैंग-बैंग में काम किया है।

कटरीना इन दिनों यशराज की फिल्म ठग आफ हिंदोस्तां और शाहरुख खान के साथ बन रही आनंद एल राय की फिल्म में व्यस्त रहेंगी। रितिक रोशन भी अक्तूबर से अपने पापा राकेश रोशन के साथ कृष-04 की योजना पर काम शुरू कर रहे हैं और वे अगले पूरे साल इस फिल्म में बिजी रहेंगे। इसलिए माना जा रहा है कि आनंद कुमार वाली फिल्म 2019 में ही शुरू हो सकेगी।