स्कूली शिक्षा की दशा और दिशा सुधारेगा आईआईटी

0
560
IIT to help improve education standards in uttarakhand

राज्य में शिक्षा की दशा और दिशा को सुधारने के मकसद से अब आईआईटी ने कदम आगे बढ़ाया है। आईआईटी रुड़की आसपास के इलाकों के छह प्राइमरी स्कूलों को गोद लेकर शिक्षा के प्रचार-प्रसार का कार्य सर्वशिक्षा अभियान के तहत विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा देने के मकसद से यह पहल की जा रही है।

आईआईटी रुड़की आसपास के छह प्राइमरी स्कूलों को गोद लेकर बच्चों के बीच गणित और विज्ञान की कक्षाएं संचालित करेगा। खास बात यह कि यह मुहिम आईआईटी के छात्रों द्वारा चलाई जाएगी। इसके तहत हफ्ते में कुछ दिन छात्र इन स्कूलों में जाकर कक्षाएं लेंगे। प्राइमरी शिक्षा की बुनियाद मजबूत करने की दिशा में सरकार का ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय समय पर इस प्रकार के प्रयास किए जाते रहे हैं। यह पहली बार होगा जब आईआईटी द्वारा प्रदेश में सर्वशिक्षा अभियान के तहत इस तरह का कदम उठाया जाएगा।

प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि, ‘इस प्रयास का मकसद प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के पढ़ने-लिखने, सीखने और बोलने के अभ्यास पर ज्यादा ध्यान देना है। अभियान के तहत आईआईटी के छात्र बच्चों को अपने अंदाज में विज्ञान और गणित का ज्ञान देंगे। प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी के छात्र बच्चों के लिए मॉडल और चार्ट भी तैयार करेंगे, जिससे इन विषयों को लेकर बच्चों के बीच पढ़ने में रुचि पैदा होगी।’