अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरफ्तार

0
745

पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थो एव शराब की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दबिश दी गयी। ऋषिकेश पुलिस द्वारा दिनांक 28.02.17 की देर रात्रि समय 23.30 बजे छोटी सब्जी मण्डी के पास से अभियुक्त (1) राहुल पुत्र दर्शनलाल नि0 कोठारी मोहल्ला जौलीग्रान्ट डोईवाला व (2) पवन पुत्र अमर सिंह नि0 उपरोक्त को टी0वी0एस0 मो0सा0 नं0 न्ज्ञ07ठड 8891 में अवैध रूप से शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 102 पव्वे देशी शराब बरामद किये गये। अभियुक्तगण के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को आबकारी अधिनियम में जब्त कर नीलाम कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट महोदय को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।  28.02.17 की देर रात्रि अभियुक्त रेखा पत्नी गोरा बहादुर नि. भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश को अपनी दुकान में शराब पिलाने को लेकर गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 25 पव्वे देशी शराब व अन्य खाली पव्वे गिलाश आदि बरामद किये गये। अभियुक्ता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 01.03.17 को प्रातः 07.00 बजे भैरव मन्दिर के पीछे से एक महिला अनिता पत्नी भंगू साहनी नि0 झुग्गी झोपड़ी मायाकुण्ड को अवैध शराब की तस्करी में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 42 पव्वे देशी शराब के बरामद हुये। अभियुक्ता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया।