नहीं बख्शे जाएंगे खनन माफियाः डीएम, उधमसिंहनगर

0
622
 रुद्रपुर-उधमसिंहनगर, में हाई कोर्ट के आदेश का पालन कराने और खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए डीएम नीरज खैरवाल ने फरमान जारी कर कहा, अगर जनपद में कोई वाहन खनन के कार्य में पकड़ा जाता है तो उस वाहन को सरकारी सम्पति घोषित किया जायेगा, साथ ही पकडे गये वाह्न स्वामियों के खिलाफ चोरी करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी । डीएम ने कहा हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुरे प्रदेश में चार माह के लिये खनन पर रोक लगी है।

उधमसिंहनगर में भी हाई कोर्ट के आदेशों का पालन कराने के लिए टीम बनाई गई है और अगर कोई व्यक्ति खनन करता पाया जाता है तो उनके विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। वाहन खनन के कार्य में संलिप्त पाया जायेगा उस वाहन को सरकारी सम्पति घोषित कर दिया जायेगा। डीएम के इस आदेश से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।