कई घंटे जाम से जूझे लोग, अवैध पार्किंग बनी आफत

0
569

रुड़की में शाम को चारों तरफ लगे जाम से लोगों का हाल बेहाल रहा। हाईवे से लेकर नगर की सड़कों तक जाम में लोग घंटों तक फंसे रहे। नगर में जाम का कारण एडीबी द्वारा तोड़ी गई सड़कें और अवैध पार्किंग है।

रुड़की में मलकपुर चुंगी पर देर शाम कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। मलकपुर चुंगी के आसपास बने मॉल के बाहर वाहनों की पार्किंग होने के कारण घंटों जाम लगा रहा। रुड़की में बनाए गए अधिकतर माल और अस्पताल के बाहर पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है और इस बाबत ट्रैफिक पुलिस से लेकर अन्य प्रशासन भी सजगता नहीं बरतता दिख रहा है।

मलकपुर चुंगी के पास विशाल मेगा मार्ट और वीटू के बाहर पार्किंग न होने का कारण दिन भर सैकड़ों की संख्या में वाहन खड़े रहते हैं और आधी से ज्यादा सड़क वाहनों की कब्जे में रहते हैं, जिसके कारण अक्सर लोगों को वहां जाम से दो चार होना पड़ता है।