काशीपुर,  मेले में अवैध वसूली, निर्धारित शुल्क से अधिक पर की जा रही वसूली

0
784
 काशीपुर- कुमाऊं के सबसे प्रसिद्ध और पौराणिक बाल सुन्दरी के चैती मेले में पण्डा परिवार के आपसी विवाद का खामियाजा यहां आने वाले श्रृधालूओं और बाजार लगाने वाले दुकानदारों को भुगतना पड रहा है। जहा दुकानदारों से मनमाने रुप से वसूली की जा रही है वहीं दुकानदार भी मंहगे दामों पर सामान बेचने को मजबूर हैं, जिससे यहां आने वाले भक्तों की जेबों में खुली डकैती की जा रही है।

चैती मेले के प्रबन्धक पण्डा परिवार का आपसी विवाद इस बार खुलकर सामने आ रहा है और परिवार के विवाद में हर कोई पैसे कमाने के लालच में दुकानदारों से अवैध वसूली पर जुड गया है, जहां प्रशासन द्वारा हर दुकान के मुल्य निर्धारित किये हैं वहीं प्रशासन की नाक के नीचे ही निर्धारित शुल्क से अधिक वसूला जा रहा है।

यही नहीं बडा हुआ शुल्क ना देने पर दुकानदारों को हटाने की धमकी तक दे दी जाती है, कई दुकानदारों ने इस अवैध वसूली का विरोध किया तो उनकी दुकाने ही मेले में नही लगने दी गयी।