पार्टी के विजन डाक्यूमेंट की झलक दिखी राज्यपाल के अभिभाषण में

    0
    608
    उत्तराखंड विधानसभा की पहले बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण में बीजेपी का विजन डॉक्यूमेंट ही रहा खास।गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के लिए बीजेपी विधायकों ने मेज थपथपा कर किया स्वागत।
    • खण्डूरी सरकार में बनी ट्रांसफर नीति को किया जायेगा लागू।
    • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त बिजली, साफ पेयजल, जल संसाधन की उचित रुपरेखा होगी तैयार।
    • 2019 तक सभी गावँ सड़क सुरक्षा से जोड़े जाएंगे, साथ ही अंडरग्राउंड सबवे बनाए जाएंगे।
    • पर्यटन तीर्थ स्थलों के लिए केंद्र से योजना स्वीकृत करायी जायेगी
    • अटल आदर्श गावँ को विकसित किया जाएंगा।
    • पीएम के स्किल डेवलेपमेन्ट योजना में प्रदेश के गरिबों को शामिल किया जायेगा
    • विकास के लिए नई युवा नीति
    • एडवेंचर गेम्स का सालाना कैलेंडर
    • राज्य में खाली पदों को जल्द भरा जायेगा
    • राज्य में विनिवेश का वातवरण तैयार किया जायेगा
    • पुलिस बल का आधुनिकीकरण
    • नए कोर्टों की स्थापना की जायेगी
    • सीएम हाउस में स्पेशल हेल्पलाइन स्थापित किया जाएगा

    इसके साथ ही अभिभाषण के कुछ महत्तवपूर्ण बिन्दु इस प्रकार हैः

    शिक्षा

    • गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए आर्थिक संसाधन होंगे उपलब्ध
    • विद्धालयों में भवन,शौचालय,प्रयोगशाला,पुस्तकालय,पेयजल आदि सुवाधाओं के लिए जरुरी कदम
    • हर जनपद में छात्राओं के लिए हास्टल वाले विधालय होंगे शुरु

    स्वास्थ्य

    • 108 की सुविधा होगी और एक्टिव व आसान
    • सरकारी अस्पताल होंगे आधुनिक और सुविधाओं से लैस
    • टेली-मेडिसीन की व्यवस्था
    • राज्य में चल रहें मेडिकल कालेजों को मिलेंगी सारी सुविधाएं, साथ ही नए मेडिकल कालेज खोलने के लिए किए जाऐंगे प्रयास
    • आयुर्वेद,होम्योपैथी,यूनानी,नैचुरोपैथी जैसे भारतीय स्वास्थ्य पदों को मिलेगा बढ़ावा
    • शिशु व महिला स्वास्थ्य के लिए जरुरी कदम
    • पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटना को देखते हुए ट्रामा सेंटर होंगे शुरु
    • हर गांव में निशुल्क दवाओं के लिए खोले जाऐंगे दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय

    पर्यटन

    • इको टूरिज्म,कार्बेट सर्किट,कुमाऊं हैरिटेज,जनजातीय संस्कृति पर आधारित पर्यटन को बढ़ावा
    • मेडिकल टूरिज्म का विकास
    • तीर्थ स्थलों के विकास के साथ तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा

    कृषि

    • कृषि क्षेत्र में आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीकों से लैस होंगे गांव
    • बंजर भूमि के विकास हेतु विशेष कार्य
    • कृषि मंडी का विस्तार व आधुनिकरण
    • जैविक खेती,जड़ी बूटी व फूलों सहित सुगंध फूलों की खेती के लिए विशेष इंतजाम
    • जंगली जानवर से बचाव के लिए योजनाएं
    • मछली पालन,मधुमक्खी पालन,गौवंश पालन आदि पर काम करके ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साधन
    • वर्षा जल संग्रहण
    • वनाग्नि को रोकने के लिए स्थानीय भागीदारी होगी सुनिश्चित
    • गन्ना किसान को फसल बेचने के 15 दिन के अंदर भुगतान सुनिश्चित

    विधुत

    • आर्थिक रुप से कमजोर परिवार को कम दरों पर मिलेगी बिजली
    • पेयजल समस्या से निपटने के लिए गंभीर कदम
    • जल संरक्षण के लिए उचित प्रबन्धन
    • वैकल्पिक ऊर्जा स्त्रोंतो को बढ़ावा
    • राज्य में नई रेल लाइनों के निर्माण के लिए प्रयास

    जनसंख्या

    • प्रतिभाशाली छात्रों के लिए कोचिंग की व्यवस्था
    • प्रतियोगी परीक्षों के लिए जा रहे अभ्यर्थीयों के लिए दिल्ली तक निशुल्क यात्रा
    •  नेशनल लेवल के स्टेडियम और मिनी स्टेडियम की स्थापना
    • आने वाले 5 सालों में रोजगार और स्वरोजगार के क्षेत्र में नए अवसर पैदा किए जाऐंगे
    • पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती से लागू करने के प्रयास

    महिला

    • महिला कल्याण के लिए सुरक्षा व विकास को प्राथमिकता
    • घरेलू हिंसा व उत्पीड़न रोकने के लिए गंभीर कदम उठाए जाऐंगे
    • महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना
    • शहरी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण
    • काम-काजी महिलाओं के लिए हास्टल