‘लखनऊ सेंट्रल’ को लेकर उत्साहित हैं इनामुल हक

0
617

अभिनेता इनामुल हक इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ को लेकर उत्साहित हैं। निर्माता निखिल आडवाणी की कंपनी में बनी इस फिल्म में इनामुल हक उन पांच कैदियों में से हैं, जिनको लेकर ये फिल्म बनाई गई है। फरहान अख्तर, राजेश शर्मा, दीपक डोबरियाल और उदय टिकेकर हैं, फिल्म में ये पांचों लखनऊ सेंट्रल जेल के कैदी हैं, जो जेल से बाहर भागने की साजिश करते हैं। इन पांच कैदियों के अलावा फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में डायना पेंटी, जिप्पी ग्रेवाल और रोनित राय हैं।

रोनित राय जेल के सुपरिटेंडेट की भूमिका में हैं, फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इनामुल हक को पहली पहचान यूटीवी की फिल्म ‘फिल्मिस्तान’ से मिली थी, जिसमें इनामुल हक ने पाकिस्तान के रहने वाले एक ऐसे युवक की भूमिका निभाई थी, जो हिंदी फिल्मों का दीवाना है और भारत से गलती से सीमा पार करने वाले दोस्त शारिब हाश्मी को वापस भेजने के लिए अपनी जान भी दांव पर लगा देता है।

‘फिल्मिस्तान’ के बाद इनामुल हक ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में इराकी फौजी अधिकारी के रोल में दर्शकों को चौंकाया। इस साल वे अक्षय कुमार के साथ ‘जॉली एलएलबी 2’ में नजर आए और कुछ दिनों पहले वे शारिब हाश्मी की फिल्म ‘फुल्लू’ में मेहमान रोल किया था।