‘काबिल’ की यात्रा खूबसूरत रही, जो मैने महसूस किया, दर्शक भी करेंगे: ऋतिक

0
911

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘काबिल’ के बारे में उनका कहना है कि उनके लिए फिल्म की यात्रा खूबसूरत रही है। ऋतिक ने डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (दिल्ली) में स्विस लक्जरी ब्रांड टाइम प्राइज ब्रांड राडो का नया कलेक्शन जारी करने के मौके पर अपनी आने वाले फिल्म के बारे में बात की। इस ब्रांड की फिलॉसिफी को लेकर उनका मानना है कि अगर आप कल्पना कर सकते हैं तो आप कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि यह आपकी, मेरी, हर किसी की जिंदगी से जुड़ा है. अगर मैं इसे सोच सकता हूं तो मैं इसे कर सकता हूं. ‘काबिल’ में यह मेरे ओर से निभाए गए अंधे व्यक्ति पर लागू होता है। यह खूबसूरत यात्रा रही और मैं आशा करता हूं कि आप मेरी फिल्म जरूर देखेंगे.

उनके अपने बैनर फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के तहत ऋतिक के पिता राकेश रोशन की ओर से निर्मित ‘काबिल’ अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी।

ऋतिक का मानना है कि फिल्म देखते हुए दर्शक भी वहीं महसूस करेंगे, जो शूटिंग के वक्त उन्होंने महसूस किया।