उत्तराखण्ड में छिटपुट घटना को छोड़ शांतिपूर्ण हुआ मतदान

0
909

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान हल्द्वानी और हरिद्वार में छिटपुट घटना को छोड़ दिया जाये तो प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान हुआ।

देहरादून के सीएनआई ब्वाइज कालेज में वोटिंग खत्म होने के बाद राजपुर रोड के कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार के सर्मथकों के बूथ नंबर 48 से 52 में घुसने को लेकर बीजेपी प्रत्याशी खजानदास के सर्मथकों ने किया बवाल।हालांकि दोनो प्रत्याशी जब एक दूसरे के सामने हुए तो गले मिलकर एक दूसरे को जीत मिलने के लिए बधाइयां दी।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा जीजीआइसी में बने बूथ पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के चुनाव चिह्न वाली टोपी पहनकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने पर विवाद हो गया। इस दौरान समर्थक की पुलिस के साथ मामूली झड़प हुई।

आईटीआई में बने बूथ नंबर चार में मतदान करने आए लोगों को वोटर पर्ची पर मतदान न करने देने पर आपस में बहस हो गयी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ने हस्तक्षेप कर पर्ची से वोट डलवाने की इजाजत दी।
एसपी सिटी यशवंत सिंह ने गांधी प्राइमरी स्कूल के बूथ पर हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर बूथ के आसपास लगी भीड़ को हटवाया।

हरिद्वार के लक्सर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सुभाष चौधरी की गाड़ी से एक लाख की नगदी पकड़ी गई है। भीकमपुर क्षेत्र से पकड़ी बसपा प्रत्याशी सुभाष चौधरी की गाड़ी से लिफाफो में रखे मिले दो-दो हजार रुपये के नोट मिले हैं। उम्मीदवार के एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरिद्वार ग्रामीण में बूथ न0 122 में चुनाव डयूटी में तैनात कर्मचारी योगेश शर्मा भाजपा को वोट डालते रंगे हाथ पकड़ा गया।