आयकर विभाग का बेनामी संपत्तियों पर चाबुक, 3500 करोड़ की जब्ती, 900 केस दर्ज

0
663

नई दिल्ली,  आयकर विभाग ने प्रोहिबिशन ऑफ बेनामी प्रोपर्टी ट्रॉन्जेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 3500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की है। आयकर विभाग ने बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई करते हुए 900 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं।

वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 1 नवम्बर, 2016 से लागू हुए इस एक्ट के तहत अब तक 900 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इस एक्ट के तहत जब्त 3500 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्तियों में से 29 सौ करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां हैं। देशभर में फैली बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए 24 टीमें बनाई गईं हैं।