रुद्रपुर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा

0
794

रुद्रपुर।आयकर विभाग की टीम ने बसपा के टिकट पर गदरपुर से चुनाव लड़ने वाले जरनैल सिंह काली के भाई के धौलपुर स्थित सीड प्लांट पर छापा मारा। किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए प्लांट के बाहर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात की गई।

प्लांट में किसी की भी इंट्री पर रोक लगा दी गई। टीम ने यहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और नगदी अपने कब्जे में ली। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

शिकायत के आधार पर यह कार्यवाही की गई है और मुआवजा घोटाले से भी इस कार्यवाही के लिंक जोड़े जा रहे हैं।