बद्रीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा

0
705

गोपेश्वर, साफ मौसम के बीच बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या भी हर दिन बढ़ ही रही है। मंगलवार को 1230 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। कपाट खुलने से लेकर मंगलवार तक 8,44,645 तीर्थ यात्री भगवान बद्री नारायण के दर्शन कर चुके है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बद्रीनाथ में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। इसके बावजूद दिन में मौसम काफी खुशनुमा है। जिसके चलते अब भी बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा है। हा

लांकि नवंबर माह में बद्रीनाथ में ठंड काफी बढ़ जाती है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा में कोई कमी नहीं आयेगी। बताया कि मंगलवार को 1230 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए। कहा कि कपाट खुलने से लेकर अब तक 8,44,645 तीर्थ यात्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं।