निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

0
776

कोटद्वार विधानसभा सीट में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कई प्रत्याशियों ने स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों पर चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए वाहन की अनुमति देने में अनियमितता बरतने का आरोप लगया। प्रत्याशियों ने गुरुवार को तहसील पर प्रदर्शन भी किया। आरोप है अधिकारी राष्ट्रीय पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग मापदंड अपना रहा है।
प्रत्याशियों का कहना है कि उन्होंने लाउडस्पीकर वाले वाहन से चुनाव प्रचार करने की अनुमति मांगी थी, जिस पर उन्हें चुनाव प्रचार करने के लिए सुबह नौ बजे से सायं छह बजे का समय दिया गया है। जबकि, अन्य को यह अनुमति सुबह नौ बजे से रात्रि दस बजे तक के लिए दी जा रही है। आरोप है कि स्थानीय चुनाव अधिकारी बेवजह निर्दलीय प्रत्याशियों को परेशान कर रहे हैं।
इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्य निर्वाचन आयोग को आदर्श आचार संहिता में सभी राजनीतिक पार्टियों को समान अधिकार देने बाबत ज्ञापन भी भेजा। इधर, सहायक रिटर्निंग अफसर ने तमाम आरोपों को निराधार बताया। कहा कि चुनाव के दौरान आयोग की नियमावली का अक्षरश: पालन किया जा रहा है।

इस खबर को न्यूज़ पोस्ट टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।