काशीपुर में छुट्टी के दिन तहसील में पटवारियों के साथ संदिग्धों के काम करने की खबर पर तहसील में हड़कंप मचा हुआ है।खबर के बाद डीएम ने जांच के लिए एसडीएम को निर्देश किया है और जल्द जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है। पटवारियों के साथ सरकारी दस्तावेज खंगालने वाले संदिग्ध लोगों की जांच डीएम नीरज खैरवाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट विनीत तोमर को सोंप दी है। उन्होने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस खबर को लेकर गुरुवार को तहसील कार्यालय में दिनभर हलचल रही।
हमारे द्वारा आपको बताया गया था कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छुट्टी के दिन खोली गई काशीपुर तहसील, में संदिग्धों ने खंगाले रिकार्ड की खबर बतायी गयी तो अफसरों, कर्मचारियों व पटवारियों में खलबली मच गई। पटवारी कार्रवाई के भय से सहमे हुए दिखे। तरह-तरह की चर्चा करते लोग दिखे। कार्यालय में सख्ती बरती गई। पटवारी भी सक्रिय रहे। 15 अगस्त को कुछ पटवारी कुछ संदिग्ध लोगों के साथ सरकारी दस्तावेज खंगाल रहे थे। इसकी भनक प्रशासनिक अफसरों को नहीं थी। तहसील की सुरक्षा के लिए तीन चौकीदार तैनात हैं। हालांकि तहसील कार्यालय की चाबी नायब तहसीलदार व पटवारी कक्षों की चाबियां पटवारियों के पास होती हैं। पटवारी अपना कार्यालय खोलकर काम करते हैं। चौकीदार पटवारियों को जानते हैं, इसलिए इसकी सूचना किसी अफसर को नहीं दी। ऐसी स्थिति में छुट्टी के दिन काम करने की सूचना प्रशासनिक अफसरों को नहीं मिल सकी।
इस मामले की जांच अब संयुक्त मजिस्ट्रेट विनीत तोमर करेंगे। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। इस मामले डीएम ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और बाहरी लोगों द्वारा तहसील में किस आधार पर कार्य किया जा रहा था इसकी जांच एसडीएम को सोंपी गयी है और जांच रिपोर्ट खुद जिलाधिकारी देखर कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।