ट्रांसपोर्टर परिवार को इंदिरा हृदयेश ने दी 7.5 लाख रु. की आर्थिक मदद

0
1381

देहरादून/हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने मंगलवार को बुद्ध पार्क स्थित धरनास्थल पर पहुंच कर ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की पत्नी और उनके परिवार को साढ़े सात लाख रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई। यह सहयोग राशि कांग्रेसियों समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने अपनी-अपनी ओर से दी है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के मदद से इनकार के बाद ट्रांसपोर्टर के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद दिए जाने का ऐलान किया था। जिसके बाद मंगलवार को वह धरना स्थल पर पहुंचीं। वहां उन्होंने ट्रांसपोर्टरों के परिजनों के लिए चंदा इकट्ठा किया। अबतक चंदे के रूप में ट्रांसपोर्टर के परिजनों को 7.50 लाख रुपये की मदद दी जा चुकी है। 10 लाख रुपये की धनराशि जमा होते ही ट्रांसपोर्टर के परिजनों से धरना खत्म करने की अपील की जाएगी। परिवार का कहना है सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रकाश पांडे ने विवश होकर आत्महत्या की है। फिर भी शासन प्रशासन की ओर से परिवार की सुधि नहीं ली जा रही है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अब दूसरे के ऊपर परिवार पूरी तरह निर्भर है। ऐसे में सरकार को आगे आकर मदद करना चाहिए जिससे परिवार का भरण पोषण सही तरीके से किया जा सके।
इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ट्रांसपोर्टर के परिवार की मदद के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी लेकिन सरकार की ओर से मदद की बात कहकर मुकर जाना अत्यंत ही दुखद बात है। इसलिए परिवार अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहा है। सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान तमाम संगठनों के लोग ट्रांसपोर्टर के परिजनों की मदद के लिए यहां पहुंच कर सांत्वना और भरोसा दे रहे हैं।