इंदु सरकार व मुबारकां का बाक्स आफिस पर पहला दिन कमजोर

0
618

शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों मुबारकां और इंदु सरकार का बाक्स आफिस पर पहले दिन का कलेक्शन उम्मीदों के अनुरुप नहीं आया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कामेडी फिल्म मुबारकां ने पहले दिन लगभग 5 करोड़ की कमाई की, जबकि फिल्म का बजट 70 करोड़ के आसपास बताया गया है।

दूसरी ओर विवादों में घिरी रही मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार की पहले दिन बाक्स आफिस पर कमाई एक करोड़ से भी नीचे रही। छोटे बजट की इस फिल्म की लागत 11 करोड़ के आसपास आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, मुबारकां का प्रोडक्शन बजट 55 करोड़ है, जबकि प्रमोशनल बजट 15 करोड़ के आसपास रहा है।
इंदु सरकार का प्रोडक्शन बजट 7.50 करोड़ के आसपास माना जा रहा है, जबकि 3.50 करोड़ फिल्म के प्रमोशन पर खर्च हुए हैं। फिल्मों के काराबोर के जानकार मान रहे हैं कि दोनों ही फिल्मों की पहले दिन की कमाई उम्मीदों से कम है। साथ में ये भी कहा जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी से दोनों फिल्मों के आने वाले दो दिन बेहतर रहेंगे।
अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले वीकंड तक मुबारकां का बिजनेस 20 करोड़ पार करेगा, जबकि इंदु सरकार 3 से 4 करोड़ के बीच का कारोबार कर लेगी। कामेडी के मसालों से भरी मुबारकां में अनिल कपूर के साथ पहली बार उनके भतीजे अर्जुन कपूर परदे पर आए हैं और परदे पर अर्जुन कपूर डबल रोल में हैं।
इलियाना डिक्रूज और आथिया शेट्टी फिल्म में अर्जुन की दो हीरोइनें हैं, जबकि सहायक भूमिकाओं में रत्ना पाठक शाह, पवन मल्होत्रा और राहुल देव हैं। विवादों में घिरी रही इंदु सरकार 1975 की अपातकाल की घटनाओं पर आधारित पति-पत्नी के बीच बनते-बिगड़ते रिश्तों को लेकर बनी है, जिसमें कीर्ति खुल्लारी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर प्रमुख भूमिकाओं में हैं।