नवजात की मौत पर हंगामा

0
744

काशीपुर के न्यू नर्सिंग होम में नवजात शिशु की मौत पर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा काटा। मामला बढ़ता देख सुरक्षा की खातिर चिकित्सकों ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो चिकित्सकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। परिजनों ने चिकित्सकों के डाक्यूमेंट की जांच कराने की मांग की।

ग्राम बांसखेड़ा निवासी मोहम्मद इरफान पुत्र छोटे खां ने प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती पत्नी को रविवार रात करीब 11 बजे मुरादाबाद रोड स्थित न्यू मैक्स नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि चिकित्सकों ने नार्मल डिलीवरी की बात कही थी। भर्ती करने के बाद पूरी रात कोई भी चिकित्सक गर्भवती को देखने के लिए नहीं आया। सोमवार सुबह छह बजे खून की कमी बताकर चिकित्सक ने बी पॉजिटिव ग्रुप का एक बोतल खून मांगा था। व्यवस्था न होने पर चिकित्सकों को खून के लिए साढ़े छह हजार रुपये भी दिए। रुपये मिलने के बाद तीन बजे महिला चिकित्सक अस्पताल पहुंची। शाम करीब चार बजे चिकित्सकों ने कहा कि हम आपको बच्चा नहीं दे सकते। इस पर परिजन भड़क गए। इसे लेकर काफी गहमागहमी होती रही। इस बीच चिकित्सक ने नवजात शिशु की मौत हो जाने की बात कही। इससे परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया।

चिकित्सकों की डिग्री फर्जी बताकर डाक्यूमेट की जांच की मांग की। हंगामा बढ़ता देख कुछ चिकित्सक अस्पताल से खिसक गए। दो चिकित्सकों ने अंदर से कमरा बंद कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर चिकित्सकों से प्रश्न किया तो वह संतुष्ट जवाब नहीं दे सके। इस पर बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों चिकित्सकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने बच्चे का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।