वरुण धवन बनाम वरुण धवन

0
581

इन दिनों रिलीज के तैयार होने वाली फिल्मों के प्रमोशन के लिए अलग अलग रास्ते अपनाए जाते हैं। ऐसा ही एक नया आइडिया अगले शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म जुड़वां 2 के लिए किया गया है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी साजिद नडियाडवाला की इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने वरुण धवन का इंटरव्यू किया है।

सोशल मीडिया पर चर्चित इस इंटरव्यू मे एक वरुण धवन पत्रकार बनकर फिल्म स्टार वरुण धवन का इटरव्यू कर रहे हैं। पत्रकार वरुण ‍धवन और इंटरव्यू के दौरान फिल्म स्टार वरुण धवन से ऐसे तीखे सवाल पूछ लिए कि फिल्म स्टार का मूड उखड़ गया और वे इंटरव्यू छो़ड़कर चले गए।

90 के दशक में बीस साल पहले सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा की त्रिकोणीय टीम के साथ बनी जुड़वां की सिक्वल के तौर पर बनी जुड़वां 2 में वरुण के साथ जैक्लीन फर्नांडिज और तापसी पन्नू की तिकड़ी है। साथ में शक्ति कपूर, राजपाल यादव और अनुपम खेर हैं। अनु मलिक ने संगीत दिया है।