थम नहीं रहा चोटी कटने का सिलसिला

0
620

जनपद उधमसिंहनगर में चोटी कटवा का खैफ लगातार बढता जा रहा है और चोटी कटने का सिलसिला भी लगातार जारी है। काशीपुर में एक ही रात में तीन चोटियां कटी तो जसपुर, रुद्रपुर,किच्छा में भी चोटी कटने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर अब तक की अफवाहें चर्चा का रुप ले चुकि है और लोगों में दहशत बनी है। ये किसी रुही हवा का असर है या फिर वहम या फिर किसी की शरारत, ये विषय अब चर्चाओं में बना है लेकिन इसकी गुत्थी अभी सुलझती नहीं दिख रही है वहीं जितने लोगों की चोटियां कटी वो या तो बेहोश है या फिर बिमार।

रुद्रपुर के भुरारानी गांव में आज सुबह सो कर उठी महिला अपनी चुटिया कटी देखकर बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। महिला को बेहोशी की हालत में आपातकाल सेवा 108 द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, काशीपुर के ग्राम गुलड़िया में फिर चोटी कटने का मामला सामने आया है। भुरारानी कॉलोनी निवासी प्रदीप अपनी पत्नी सुमन के साथ रात को घर का दरवाजा बंद कर सो गया। मध्य रात्रि उसकी पत्नी सुमन टॉयलेट के लिए उठी तो उसके सिर में दर्द हो रहा था। उसके बाद वह सो गई। लगभग छह बजे जब उसकी नींद खुली तो तकिए के पास अपनी कटी चोटी देख उसकी चीख निकल गयी और वह वहां बेहोश होकर गिर गयी।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने लोगों से पूछताछ की। आपातकाल सेवा 108 द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सको का कहना है कि वह घबराई हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, ग्राम गुलड़िया में फिर चोटी कटने का मामला सामने आया है। अब उधम सिंह नगर में यह पांचवीं घटना है। इससे लोग सहमे हुए हैं। गुलड़िया निवासी मोहम्मद फुरकान बंगलुरू में पढ़ाते हैं। दो दिन पहले घर आए फुरकान ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी रहनुमा, बेटा मोहम्मद कैफ व अयान सोमवार रात कमरे में सो रहे थे और वह कमरे के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे रेहनुमा की चीखने की आवाज आई। जब वह उठकर उसके पास गया तो उसकी चोटी चारपाई पर कटी पड़ी थी। करीब आधे घंटे तक रेहनुमा अर्द्ध बेहोशी की हालत में पड़ी थी। उसे करीब आधे घंटे तक तेज बुखार था। रेहनुमा का कहना था कि जब उसकी चोटी काटी जा रही थी तो उसे चोटी काटने का हाथ दिखा और उसके हाथ में सफ़ेद कैंची दिखी। इस घटना से रेहनुमा के साथ परिजन सहमे हुए हैं।

सूचना पर मौके पर पुलिस ने कटी चोटी उठा लाई। बता दें कि सोमवार को काशीपुर के ग्राम हरिनगर ढकिया कला, रुद्रपुर के कृष्णा कालोनी, किच्छा के शंकर फार्म और जसपुर में मोहल्ला नई बस्ती में चोटी कटने का मामला सामने आया था।