उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

0
780

देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल रतूड़ी ने पुलिस मुख्यालय की सभागार में दिनांक तीन मार्च कसे उप राष्ट्रपति भारत के जनपद देहरादून व पौड़ी गढ़वाल प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में एक वीडियो कान्फ्रेसिंग आयोजित की गयी। कॉफ्रेंसिंग में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि उप राष्ट्रपति भारत के देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल के प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरु कर दी हैं इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं पौड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीजीपी ने वीवीआईपी रुट में हाथी बहुल्य क्षेत्र भी है जिसके लिये वन विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा हैलीपैड, वीवीआईपी फ्लीट, ट्रैफिक कंट्रोल, महिलाओं की चैकिंग के लिए महिला कर्मियों की तैनाती आदि को लेकर भी निर्देश दिए। कान्फ्रेंसिंग में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपराध एवं कानून व्यवस्था, अपर पुलिस महानिदेशक वी विनय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक दीपम सेठ, पुलिस उपमहानिरीक्षक पुष्पक ज्योति, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी जगत राम जोशी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।