खस्ताहाल भवनों में चल रहा खुफिया विभाग

0
659

खुफिया विभाग जिन्हें सरकार की आंख-कान समझा जाता है लेकिन ऋषिकेश खुफिया विभाग आज भी खंडहर भवन में चलने को मजबूर है।
ऋषिकेश में कार्यरत खुफिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा टिहरी पौड़ी देहरादून व हरिद्वार जिले से जुड़े अधिकांश नगर की प्रमुख जानकारियां सरकार को दी जाती है। जिस खंडहर में खुफिया विभाग के कर्मचारी सरकार की आंख कान बनकर कार्य कर रहे हैं। इस खंडहर भवन में दो कार्यालय लोकल एलआईयू तथा विशेष शाखा अभिसूचना विभाग के कर्मचारी यहां काम करते है। हाल यह है कि कार्यालय भवन की छत भीग कर खराब हो रही है और इस कारण में रखा रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखना कर्मचारियों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। ऐसे में कर्मचारियों को काम करना संकट से कम नहीं है।