देहरादून-सहारनपुर बाडर्र को लेकर पुलिस की मीटिंग

0
739

जनपद सहारनपुर में थाना बिहारी गढ क्षेत्रान्तर्गत मोहण्ड चौक एवं डाट काली मन्दिर जनपद देहरादून के मध्य दिन-प्रतिदिन रोड़ जाम की समस्या एवं बढते हुये अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध मे देहरादून व सहारनपुर के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्ता में बाडर्र मीटिंग का आयोजन किया गया।

बाडर्र मीटिंग पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र उत्तराखण्ड पुष्पक ज्योति व पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनुपर परिक्षेत्र, उ.प्र. के.एस. इमेनुएल की अध्यक्षता में अपराध व ट्रैफ्रिक के संम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र, उत्तराखण्ड पुष्पक ज्योति ने बताया गया कि, “खासतौर पर क्राईम (हत्या लूट, डकैती, वाहन लूट) घटित करने के पश्चातू अपराधियों ने तत्काल बार्डर से लगे जनपदों में शरण ले ली जाती है। इस दौरान बार्डर राज्यों की पुलिस को आपसी सांमजस्य से समय-समय पर सयुंक्त सघन चेकिंग एवं सत्यापन अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने की आवश्यकता है।”

WhatsApp Image 2017-10-24 at 14.59.04

साथ ही मोहण्ड चौकी, सहारनपुर एवं चौकी आशारोडी देहरादून क्षेत्रान्तर्गत डाट काली मन्दिर, के मध्य दिन-प्रतिदिन रोड़ जाम की समस्या के सम्बन्ध में ट्रैफ्रिक प्लान पर भी चर्चा की गयी। जिसमें डाट काली मंदिर, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर की तरफ से मय वायरलैस सेट सहित स्थायी पुलिस चौकी नियुक्त की जाएगी व सहारनपुर- देहरादून को जोडने वाले मार्ग के सारे गड्डे भरे जाएगें।

थाना क्लेमनटाउन पुलिस एवं थाना बिहारीगढ पुलिस ने देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर प्रभावी गश्त बढाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त युवाओँ में बढती नशे की प्रवृति पर प्रभावी रोक लगाये जाने हुते विभिन्न शिक्षण संस्थानों, स्कूलों आदि में जनसभा, रैलियों व जनजागरूकता निरन्तर सतत रू से चलाये जायें। मादक पदार्थों एवं शराब के अवैध धंधे पर भी प्रभावी कार्यवाही करायी जाये।

बाडर्र मीटिंग के दौरान  देहरादून से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, पुलिस अधीक्षक,यातायात श्री धीरेन्द्र गुंज्याल, थानाध्यक्ष क्लेमनटाउन व जनपद सहारनपुर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर श्री बबलू कुमार ,पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री विनित भटनागर, पुलिस अधीक्षक, देहात श्री विद्धया सागर मिश्र, एसडीएम सदर सहारनपुर, व अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।