अन्तराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन की तैयारी

0
694
देश में शांति और भाईचारा बनाने के लिए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन काशीपुर में किया जा रहा है। इसमें 26 देशों से प्रतिनिधियों के पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि सम्मेलन में 37 देशों को आमंत्रित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष और जसपुर बौद्धमठ के चेयरमैन रेवरेंड महानायक महाथेरा अश्वघोष ने शनिवार को मुरादाबाद रोड स्थित, नवीन अनाज मंडी गेस्ट हाउस, में प्रेसवार्ता की। बताया कि भाईचारा, शांति, प्रेम, देशप्रेम बनाने के लिए 28 सितंबर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन होगा।

इसमें एशियाई संस्कृति, इसके पुनरुत्थान में बौद्ध धर्म की प्राप्तियां सहित कई अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में एशिया सांस्कृतिक केंद्र, बौद्धिक शिक्षा, एशिया में सामाजिक, राजनीतिक बदलाव सहित 10 बिंदुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन में 37 देशों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें 13 देशों के 24 लोगों की स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि 26 देशों के प्रतिनिधि, बौद्ध भिक्षु, बौद्ध विचारक एवं बौद्ध विद्वानों के आने की उम्मीद है। मुख्य अतिथि श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे होंगे। विशिष्ट अतिथि परम पावन दलाईलामा, परम पावन कर्मापा, परम पावन शाक्याट्रेसिंग, ड्रकूंम है।