अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव हुआ शुरू, प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे साधको से संवाद

0
977

उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में बुधवार को इंटरनेशनल योग फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। एक हफ्ते चलने वाले इस योग महोत्सव के दूकरे दिन यानि दो मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योग शिक्षकों को संबोधित करेंगे।2 मार्च को दोपहर 1:30 बजे पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम सैकड़ों देशों के साधकों को संबोधित करेंगे। आयुष मंत्रालय भारत सरकार, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड एवं गढ़वाल मंडल विकास निगम के संयुक्त तत्वाधान में गंगा तट पर स्थित परमार्थ निकेतन में 29वे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के राज्यपाल कृष्ण कांत पॉल ने किया।

इस अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के 20 विभिन्न देशों के 70 से अधिक पूज्य संत एवं योगाचार्य सम्मिलित हो रहे हैं। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग महापर्व में सम्मिलित होने के लिए सम्पूर्ण विश्व के लगभग 100 देशों के 1200 से अधिक प्रतिभागी सहभाग कर रहे हैैं जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
योग की कक्षायें सुबह 04 बजे से होगी जिसमें प्रमुख रूप से

  • अष्टांग योग
  • आयंगर योग
  • विन्यास योग
  • कुण्डलिनी योग
  • जीवमुक्ति योग
  • सिन्तोह योग
  • सोमैटिक योग
  • हठ योग
  • राज योग
  • भक्ति योग
  • भरत योग
  • गंगा योग
  • लीला योग
  • डीप योग आदि एक सप्ताह तक प्रस्तुत किये जाने वाले 150 योगों के मुख्य प्रारूप हैं।

इसके अलावा ध्यान, मुद्रा, संस्कृतवाचन, आयुर्वेद, रेकी एवं भारतीय दर्शन की भी कक्षायें लगाई जाएगी। परमार्थ निकेतन 1999 से लगातार यहां इस महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। इस योग महोत्सव में भारत के सूफी गायक कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुति देंगे।