अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 18 लाख का स्मैक बरामद

0
627

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपये आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने बताया कि दून शहर में युवाओं में स्मैक के बढ़ते नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले में नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राजपुर पुलिस दवारा पूर्व में जनपद बरेली से स्मैक लाकर देहरादून शहर के युवाओं को स्मैक बेचने वाले छोटे डीलरों को देहरादून पुलिस दवारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हाल ही में जेल भेजे गए डीलर, जिनमें प्रमुख मो. जकरिया पुत्र याकूब तथा रिजवान पुत्र आजिज अहमद निवासी माजरा पटेलनगर को स्मैक बेचते हुए थाना कैंट से और मो. जकी उर्फ राहुल पुत्र अनवर को थाना पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार सभी नशे के तस्करों से पुलिस अधीक्षक नगर ने थाने पर जाकर पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि वह बरैली उत्तर प्रदेश के बड़े डीलर नसीम खान से स्मैक कम दाम पर खरीद कर देहरादून लाते है और यहां पर चार गुने दामों पर बेचते है। इस पर बरेली से सप्लाई हो रही स्मैक और डीलर नसीम खान पर प्रभावी कारवाही करने के लिए एसएसपी के दिशा निर्देशन में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जनपद बरेली से चल रहे स्मैक डीलरों के खिलाफ कारवाही करते हुए मंगलवार को अन्तर्राजीय ड्रग तस्कर नसीम खान पुत्र युसूफ खान को निवासी मोहल्ला राहपुरा सेंट्रल जेल के पीछे थाना इज्जत नगर बरेली को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त नसीम खान के कब्जे से 180 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कराये जाने पुलिस टीम का पूर्व मे जेल गए अभियुक्तों ने सहयोग किया। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त नसीम खान ने पूछताछ पर बरेली शहर के कई और ड्रग तस्करों के नाम भी बताए है।