10 नवंबर को रिलीज होगी इरफान की फिल्म

0
563

इस साल रिलीज हुई हिंदी मीडियम को बाक्स आफिस पर मिली बड़ी कामयाबी के बाद इरफान की नई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ आगामी 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन तनूजा चंद्रा ने किया है।

तनूजा इससे पहले महेश भट्ट की कंपनी के लिए दुश्मन, संघर्ष जैसी फिल्में बना चुकी हैं और एक लंबे समय बाद वापसी कर रही हैं। इरफान के साथ तनूजा ने पहली बार फिल्म बनाई है।

इस फिल्म में इरफान की हीरोइन साउथ की एक्ट्रेस पार्वती हैं, जो पहली बार बालीवुड की फिल्मों में नजर आएंगी। इसकी शूटिंग बीकानेर, ऋषिकेष और गंगटोक में हुई है। इरफान इस फिल्म के रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण के साथ नई फिल्म शुरु करेंगे, जिसका निर्माण विशाल भारद्वाज कर रहे हैं।