सीक्रेट सुपर स्टार के साथ इरफान की फिल्म का ट्रेलर

0
597
secret superstar

मुंबई, 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही इरफान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ के साथ जोड़ा गया है। दीवाली पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में इरफान के साथ मलयालयम फिल्मों की एक्ट्रेस पार्वती की जोड़ी है, जो पहली बार हिंदी फिल्मों के परदे पर आ रही हैं।

पूर्व में संजय दत्त और काजोल के साथ ‘दुश्मन’ और अक्षय कुमार-प्रीति जिंटा के साथ ‘संघर्ष’ फिल्में बना चुकी तनूजा चंद्रा इस फिल्म के साथ लंबे गैप के बाद वापसी कर रही हैं। जी स्टूडियो ने इस फिल्म का निर्माण किया है। ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ के साथ इस फिल्म का ट्रेलर जुड़ा है, तो दीवाली पर इस फिल्म के साथ रिलीज हो रही अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के साथ बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक का ट्रेलर जुड़ा है।

बीआर के पौत्र अभय देओल के निर्देशन में बनी इस क्राइम थ्रिलर की मुख्य भूमिकाओं में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना हैं। ये फिल्म 50 साल पहले बनी राजेश खन्ना-नंदा की फिल्म ‘इत्तेफाक’ का रीमेक है। पुरानी ‘इत्तेफाक’ में न इंटरवल था और न ही कोई गाना था। कहा जा रहा है कि नई इत्तेफाक में इंटरवल नही होगा, 100 मिनट की फिल्म बिना इंटरवल होगी, लेकिन इसमें एक आइटम सांग जरुर डाला गया है। ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।