श्वेता तिवारी की शादीशुदा जिंदगी में गड़बड़?

0
767

बिग बास जीत चुकी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक नहींहै। श्वेता तिवारी ने 2013 में अभिनव कोहली के साथ शादी की थी, जो उनकी दूसरी शादी है। श्वेता तिवारी की पहली शादी राजा चौधरी से हुई थी, जिससे उनके एक बेटी पलक है। पलक अपनी मां के साथ रहती है और पलक को लेकर कहा जाता है कि वो बालीवुड में हीरोइन बनने की तैयारियों में लगी हुई हैं।

अभिनव कोहली के साथ शादी के बाद पिछले साल ही श्वेता ने एक बेटे को जन्म दिया है। शादी को लेकर संकट के संकेत श्वेता के पारिवारिक दोस्तों से मिले हैं। इन दोस्तों का कहना है कि श्वेता और अभिनव के बीच कैरिअर को लेकर तनाव है।

अभिनव को महसूस होता है कि कैरिअर के चक्कर में श्वेता अपने परिवार को इतना समय नहीं देतीं, जितना दिया जाना चाहिए था। कुछ दोस्तों ने कहा है कि समस्याएं हैं, लेकिन दोनों इन समस्याओं को सुलझा सकते हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।