मधुबन मंदिर मे जन्माष्टमी उस्त्सव शुरू

ऋषीकेश में इस्कॉन के मधुबन मंदिर मे कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है जन्माष्टमी  के अवसर बड़ी संख्या मे देशी – विदेशी लोग ऋषीकेश पहुचने लगे है मंदिरों मे कृष्णजन्मउत्सव  की  धूम चल रही है।

radha krishna

मधुबन आश्रम कृष्ण जन्म उत्सव के रंग मे रंगना शुरू हो गया है, मंदिर को सजाया जा रहा है और जन्म उत्सव के लिए विशेष पूजा अर्चना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इस्कान परम्परा का  ये मंदिर भक्तो की पहली पसंद है जहा देश विदेश से बड़ी संख्या मे लोग शिरकत करने आते है मधुबन  आश्रम मे कृष्ण जन्मोत्सव के लिए आस पास छेत्र के स्कूली बचो को क्रष्ण जन्म से जुडी हुयी कई कार्यकर्मो मे हिस्सा  लेने के लिए आमत्रित किया जाता है साथ ही इस उत्सव के लिए काफी संख्या  मे श्रद्धालु यहाँ भगवान् के देशं के लिए आते है और के कार्यकर्मो का आनंद उठाते है आश्रम मे भजम कृतन के साथ मनोहर झाकिया भी पर्दर्शित होती है।

आश्रम में कृष्ण जन्मुसव के लिए विशेष इंतजाम किये जाते है। सुन्दर झाकिया और यहाँ का दिव्य वातावरण श्रधालुओ के मन मे एक विशेष आनंद की अनुभूति करा देता है, यहाँ के भजनों की हरे रामा हरे कृष्णा की धुन सभी भक्तो को आनंद से झुमने के लिए मजबूर कर देती है श्रद्धालु यहाँ आकर अभिभूत हो जाते है।