आयकर नहीं देनेवाले 18 लाख लोगों के अकाउंट में मिले 4.7 लाख करोड़

0
797

आयकर विभाग ने खुलासा किया है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के खातों की जांच करने पर 18 लाख लोग ऐसे मिले हैं, जिनके खातों में नोटबंदी के दौरान 4.70 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए, लेकिन इन रुपयों पर आयकर देने का कोई रिकार्ड नहीं है। अब आयकर विभाग इन 18 लाख लोगों की जांच कर रहा है।
आयकर विभाग के सूत्रों से पता चला कि नोटबंदी के बाद बैंकों के खातों की जांच करने पर इनकम टैक्स नहीं देने वाले 18 लाख लोगों के बारे में पता चला, जिनके बैंक खातों में नोटबंदी के दौरान 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2016 के बीच 4.7 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए। अब आयकर विभाग इन सभी को नोटिस जारी कर रहा है। आयकर विभाग के सूत्र के मुताबिक 13 लाख लोगों को तो डिजिटल तरीके से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। आयकर विभाग के मुताबिक बैंक अकाउंट्स में मिले 4.7 लाख करोड़ रुपये पर आयकर नहीं दिया गया है।