रेस 3 में सलमान के साथ जैक्लीन फर्नांडिज

0
581

रिमो डिसूजा के निर्देशन में शुरु होने जा रही सलमान खान की फिल्म रेस 3 में उनके साथ जैक्लीन फर्नांडिस की जोड़ी होगी। ये दोनों इससे पहले साजिद नडियाडवाला की फिल्म किक में साथ काम कर चुके हैं। टिप्स म्यूजिक के बैनर में बनने वाली रेस की तीसरी कड़ी में सलमान खान के होने की घोषणा हाल ही में की गई।

इस घोषणा में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला फैसला ये था कि रेस की पहली दो कड़ियों का निर्देशन करने वाली अब्बास-मस्तान की जोड़ी को हटाकर निर्देशन की जिम्मेदारी रिमो डिसूजा को सौंपी गई, जो डांस डायरेक्टर भी रहे है। सलमान की फिल्म बजरंगी भाईजान के सेल्फी ले ले गाने का डांस डायरेक्शन रिमो ने ही किया था।

सलमान के साथ रिमो ने कुछ दिनों पहले एक म्यूजिकल फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जिसमें सलमान को एक 13 साल की बेटी के पिता का रोल करना था। समझा जाता है कि टयूब लाइट के बाक्स आफिस पर न चलने के बाद सलमान ने बड़ा फैसला करते हुए रिमो की इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और साथ ही रेस 3 का प्रस्ताव इस शर्त के साथ माना कि रिमो इसके निर्देशक होंगे, जिसे टिप्स ने मान लिया।

कहा जा रहा है कि आबू धाबी में इन दिनों यशराज की फिल्म टाइगर जिंदा है के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग कर रहे सलमान खान लौटकर रेस 3 की शूटिंग शुरु करेंगे और इस खबर को लेकर एक और बड़ी खबर ये सुनी गई है कि इसे थ्री डी फारमेट में बनाया जाएगा।