‘जग्गा जासूस’ के कारोबार में भारी गिरावट

0
608

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की एडवेंचर आधारित फंतासी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के कारोबार के लिए सोमवार का दिन काफी अहम माना जा रहा था। रिलीज के पहले तीन दिनों में लगभग 33 करोड़ के कारोबार के बाद सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को 13 करोड़ के आसपास का कारोबार करने के बाद सोमवार को इस फिल्म की कमाई सिर्फ 4.05 करोड़ तक ही सीमित होकर रह गई।

सोमवार के कलेक्शन सामने आ जाने के बाद अब इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की संभावनाएं धूमिल मानी जा रही हैं। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि अब इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना मुश्किल होगा, क्योंकि 90 करोड़ के भारी भरकम बजट वाली फिल्म की लागत वसूलना अब लगभग नामुमकिन हो गया है।

जानकारों के अनुसार, इस फिल्म के रिलीज अधिकार खरीदने वाले वितरकों को 40 करोड़ से ज्यादा का घाटा रहेगा, जिसे काफी बड़ा माना जा रहा है। इस बीच एक और खबर मिल रही है, जिसके मुताबिक, फिल्म की सीक्वल बनाने की योजना को बंद कर दिया गया है। रिलीज से पहले रणबीर कपूर ने संकेत दिए थे कि फिल्म के सीक्वल को लेकर योजना विचाराधीन है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरे हाल को देखकर फिल्म की सीक्वल की योजना को ताला लगा दिया गया है।