जेसीबी खाई में गिरी, एक की मौत एक घायल

0
611

विकासनगर। मंगलवार को थाना थत्यूड़ पर सूचना मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत गढ़खेत नामक स्थान से 02 किलोमीटर पहले एक जेसीबी जो विकासनगर से थत्यूड़ आ रही थी तथा जिसमें दो व्यक्ति (ऑपरेटर एवं हेल्पर) सवार थे, लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है। सूचना पर तत्काल फोर्स को मौके पर रवाना किया गया। घायल को निजी वाहन से उपचारार्थ हरबर्टपुर अस्पताल भेजा गया है। मृतक के पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। जेसीबी मालिक का नाम गुरमेत सिंह है।

  • घायल- विनेश कुमार पुत्र श्रवण कुमार, उम्र 27 वर्ष, निवासी हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश।
  • मृतक- विक्की पुत्र शिवचंद, उम्र 27 वर्ष, निवासी होशियारपुर, पंजाब।