झारखण्ड की राज्यपाल ने रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से की भेंट

0
677

हरिद्वार, विगत कुछ दिनों से पतंजलि योगग्राम में अपनी साधना एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए प्रवास कर रहीं झारखण्ड की राज्यपाल डाॅ द्रौपदी मुर्मू पतंजलि योगपीठ में स्वामी रामदेव एवं पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से भेंटकर आशीर्वाद लिया।

राज्यपाल ने पतंजलि के बहुआयामी प्रकल्प योग, आयुर्वेद, गौ-अनुसंधान परम्परा, भारतीय बनौषधि, आयुर्वेदिक व स्वदेशी सहित राष्ट्र उत्थान से जुड़े विविध विधाओं एवं प्रकल्पों को पतंजलि अभियान से मिल रही वैश्विक प्रामाणिकता के लिए सराहना की तथा झारखण्ड को भी हरियाणा व उत्तराखण्ड की तर्ज पर हर्बल व ऑर्गेनिक कृषि एवं पर्यटन के क्षेत्रा में विश्व पटल पर लाने के लिए पतंजलि अभियान की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा योगऋषि स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण के नेतृत्व व मार्गदर्शन में पतंजलि अपने प्रामाणिक एवं गुणवत्तापरक स्वदेशी उत्पादों द्वारा भारत को विदेशी कम्पनियों की दासता से मुक्त कराने हेतु संलग्न है।
राज्यपाल ने कहा पतंजलि का स्वदेशी आंदोलन एवं फूड प्रोसेंसिंग देश की आशा एवं आर्थिक समृद्धि का केंद्र बनकर उभरा है। डाॅ मुर्मू ने कहा देश में प्रतिवर्ष लाखों टन फल, सब्जियां, दुर्लभ औषधीय उत्पाद व वनस्पतियां प्रॉसेसिंग के अभाव में यूं हीं बर्बाद हो जाती थीं, पतंजलि ने देशभर में इनके प्रोसेसिंग का आंदोलन चलाकर उन्हें आरोग्यवर्धिनी एवं दीर्घजीवी बनाया। उन्होंने झारखण्ड के प्राकृतिक उत्पादों, फलों, वनौषधियों को भी पतंजलि फूड प्रॉसेंसिंग अभियान से जोड़कर वहां के किसानों, गरीबों एवं युवाओं को समुचित आर्थिक समृद्धि एवं सम्मान दिलाने पर भी योगऋषि व आचार्य श्री के साथ चर्चा की।