आने वाले समय में झारखंड को मुंबई की तर्ज पर देखा जाने लगेगा : अनुपम खेर

0
528

झारखंड सरकार की फिल्म नीति से यहां के कलाकारों और फिल्म निर्देशकों को फायदा मिल रहा है। आने वाले समय में झारखंड को मुंबई की तर्ज पर देखा जाने लगेगा। उक्त बातें झारखण्ड फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन (जेफटीएसी) के अध्यक्ष और अभिनेता अनुपम खेर ने कही। अनुपम खेर सूचना भवन में अपनी फिल्म ‘रांची डायरीज’ के बारे में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। यह फिल्म 13 अक्टूबर को देशभर के विभिन्न सिनेमा हॉलों में रिलीज होगी।

उन्होंने कहा कि, “रांची डायरी’ फिल्म पूरी तरह से रांची पर आधारित है और इस फिल्म में सिर्फ 12 कलाकार ही मुंबई के हैं, जबकि 80 प्रतिशत कलाकार झारखण्ड के हैं। फिल्म की लागत लगभग आठ करोड़ रुपये और प्रमोशन सहित 11-12 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार ने इस फिल्म को 1.75 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है।”

उन्होंने बताया कि, “रांची में कुल 40 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर इसकी शूटिंग की गयी है। यह फिल्म 13 अक्टूबर को देश के 500 सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी। झारखण्ड को एक फिल्म सिटी की जरुरत है, ताकि कलाकार यहां आयें और यहां के खुबसूरत वादियों के साथ फिल्म बनायें। झारखण्ड में फिल्म उद्योग की असीम संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का भरोसा दिलाया है।”

फिल्म के निर्देशक सात्विक मोहंती ने कहा कि, “इस फिल्म के निर्माण में झारखण्ड सरकार और अनुपम खेर की अहम भूमिका रही। सभी के सहयोग से ही फिल्म का निर्माण हो पाया है। आने वाले समय में, जब भी उन्हें मौका मिलेगा, तो वे झारखण्ड में जरुर फिल्म की शूटिंग करेंगे।”