पंचेश्वर बांध के विरोध झूलाघाट में कैंडल मार्च

0
784

महाकाली नदी पर बनने वाले एशिया के सबसे ऊंचे बांधों में सुमार पंचेश्वर बांध की कवायद शुरू होते ही सम्पूर्ण डूब क्षेत्र में इसका विरोध तेज हो गया है, इसी विरोध प्रदर्शन के तहत भारत और नेपाल की सीमा पर स्थित झूलाघाट कस्बे में शांतिपूर्ण तरीके से महाकाली की आवाज संगठन ने तकरीबन आधा दर्जन गांवों के लोगो ने एक कैंडल मार्च का आयोजन किया और झूलाघाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में मोम्बात्तयों से लिखा हमें मत डुबाओ। समस्त जनता का कहना था कि वो इस बांध का विरोध करते हैं और सरकार से शांतिपूर्ण तरीके से कहना चाहते हैं कि बांध के लिये होने वाली जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में होने वाली जनसुनवाई जो कि डूब क्षेत्र के किसी भी गांव से कम से कम 40 किलोमीटर की दूरी पर है, को स्थागित कर क्षेत्र के नजदीकी गांवो में कई जाय इसकी मांग करते हैं। साथ ही समस्त लोगों ने चेतावनी भी दी कि सरकार के न मानने पर वो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे