तो जिंदल ग्रुप करेगा केदारपुरी का जीर्णोधार

0
695

केदारपुरी और आसपास के इलाके में होने वाले कई नये निर्माण कार्यों को सज्जन जिंदल समूह की कंपनी जिंदल स्टील वर्कस (जेएसडब्लू) करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से केदारनाथ और आसपास के इलाके में होने वाले पुनर्निरमाण कामों को गति मिलने की उम्मीद है। अपने भाषण में भी प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के दिग्गजों से आगे आकर देशभर और खासतौर पर केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थलों को अपनाने और वहां सुविघाओं के निर्माण में योगदान करने की अपील की।

इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कंपनी के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये उनका और उनकी कंपनी का सौभाग्य है कि भगवान केदारनाथ की सेवा करने का मौका उन्हें मिला। इस काम के तहत  कंपनी सरस्वती नदी पर बने घाटों, आदि शंक्राचार्य की कुटिया और केदारपुरी में रिहाईशी मकानों का निर्माण करेगी।

गौरतलब है कि 2013 में आी आपदा के बाद से ही केदारनाथ और आसपास के इलाके में कई पुन: निर्माण कार्य हो रहे हैं। राज्य औऱ केंद्र ,सरकार के साथ साथ की अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों जैसे की विश्व बैंक औख एशियन डेवेलेपमेंट बैंक ने धन मुहैया कराया है। केंद्र में और राज्य में बीजेपी सरकार आने के बाद से इन कामों में तेज़ी आने की उम्मीद की जा रही है।