जॉन अब्राहम की फिल्म पोखरण का पहला लुक जारी

0
693

देश में 1998 में सत्ता संभालने वाली अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार द्वारा किए गए साहसिक फैसले के तहत राजस्थान के पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण की ऐतिहासिक घटना पर बन रही जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु-द स्टोरी आफ द पोखरण का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।

हाल ही में फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू हुआ है। इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं, जो इससे पहले तेरे बिन लादेन का निर्देशन कर चुके हैं और पहली बार जान अब्राहम के साथ फिल्म बना रहे हैं। नीरजा का लेखन करने वाली लेखिका संयुक्ता फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हैं। जॉन अब्राहम के साथ साथ फिल्म की प्रमुख भूमिका में डायना पेंटी हैं, जो पहली बार जॉन की जोड़ीदार बन रही हैं। सैफ अली के साथ चाकलेट और इसके बाद हैप्पी घर से भाग जाएगी फिल्मों में डायना काम कर चुकी हैं। उनके अलावा फिल्म की सहायक भूमिका में बोमन ईरानी भी होंगे।

फिल्म को इसी साल 8 दिसंबर को रिलीज करने की योजना है। याद रहे कि भारत द्वारा परमाणु परीक्षणों के बाद विश्व व्यापी प्रतिक्रिया हुई थी और अमेरिका सहित पश्चिम के कई देशों ने भारत पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे, लेकिन भारत सभी चुनौतियों का सामना करते हुए परमाणु शक्ति बनने में सफल रहा।