मसूरी पहुँचे जॉन अब्राहम, फ़ैन्स ने किया ज़ोरदार स्वागत

0
921

मंगलवार दोपहर से मसूरी में जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म परमाणु फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है।यह फिल्म देश में हुए पहले पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित है।
जब मसूरी पहुंचे जान अब्राहमः मसूरी में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे जॉन अब्राहम को देखने के लिए उनके प्रशंसकों का तांता लग गया था। मसूरी पिक्चर पैलेस से लेकर मसूरी माल रोड तक हर कोई अपने पसंदीदा एक्टर जान को देखने के लिए बेताब था। आलम यह था कि जॉन को कार तक पहुंचाने के लिए उनके सिक्योरिटी गार्डस को काफी मेहनत करनी पड़ी।
कहां हुई शूटिंगः मसूरी का दिल कहा जाने वाल शहर के बीचों बीच बसा तिलक मेमोरियल लाईब्रेरी उस वक्त एक स्कूल में तब्दील हो गया जब जॉन इस लाइब्रेरी में एक टीचर की भूमिका के सीन की शूटिंग कर रहे थे।जी हां फिल्म में जॉन एक टीचर की भूमिका में नज़र आऐंगे और यह सीन तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी में शूट किया जा रहा है।

IMG_5921
कब तक होगी शूटिंगः जैसा कि हमने आपको पहले बताया था जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म की शूटिंग लगभग एक हफ्ते मसूरी में की जाएगी। मंगलवार को शूटिंग का पहला दिन था।शूटिंग के दौरान आज प्रशंसकों से घिरे रहे जॉन अब्राहम लेकिन शूटिंग के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया। फिल्म परमाणु जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस जॉन अब्राहम इटरटेंन्मेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है।
किस अंदाज़ में दिखे जानः आपको बतादें हैंडसम हंक के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले जॉन अब्राहम शूटिंग के दौरान स्लेटी यानि ग्रे रंग के पठानी सूट और सर पर सफेद बंडाना बांधे हुए दिखे। बस फिर क्या था पठानी सूट और बंडाना बांधे जॉन को देखने के लिए उनके फैन्स सड़कों पर आ गए और जॉन ने भी बहुत ही प्यार के साथ अपने प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया।जॉन मुस्कुराते हुए अपनी गाड़ी में बैठ गए।हालांकि भीड़ ज्यादा होने से उनके सिक्योरिटी गार्ड को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन यह तो बड़े सितारों की रोज की परेशानी है।

कहां-कहां होगी फिल्म की शूटिंगः फिल्म परमाणु के कुछ सीन मसूरी के नए मार्केट में भी फिल्माएं जाऐंगे, जिसकी शूटिंग कल होने की उम्मीद है।इसके अलावा फिल्म का क्रू देहरादून के अलग-अलग जगहों पर भी शूटिंग करेगा।
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से मसूरी बॉलीवुड सितारों की पहली पसंद बना हुआ है। आए दिन यहां किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग होते ही रहती है।खास बात यह है कि ना केवल बालीवुड बल्कि बल्कि हॉलीवुड की लिस्ट में भी मसूरी का नाम सबसे ऊपर है।आपको बता दें कि इससे पहले भी बहुत सी हालीवुड फिल्में जैसे कि देवभूमि, बेस्ट चांस, अमेरिकन डाक्यूमेंट्री, एट लिंब्स योगा और सत्याग्रह, आस्ट्रेलियन टेवीविजन फिल्म डेस्टिनेशन इंडिया, उत्तराखंड में शूट हुई हैं। मसूरी में 2016 में अजय देवगन ने अपनी फिल्म शिवाय की शूटिंग 4-5 हफ्तों के लिये मसूरी और आस पास के इलाकों में की थी।