मसूरी में शूटिंग करेंगे जाॅन अब्राहम

0
800

पहाड़ो की रानी मसूरी केवल पर्यटकों की ही नहीं बल्कि फिल्मी सितारों की भी पहली पसंद है।आए दिए किसी ना किसी फिल्म की शूटिंग मसूरी में होती ही रहती है। बहुत सी फिल्मों की शूटिंग के बाद एक बार फिर मसूरी तैयार है कैमरे में कैद होने के लिए। जी हां, जाॅन अब्राहम की अगली फिल्म की शूटिंग मसूरी और उसके आसपास के इलाकों में होनी है। एक हफ्ते की यह शूटिंग 6 जून से शुरु होगी। जाॅन की यह फिल्म जाॅन अब्राहम इंटरटेन्मेंट प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने जा रही है।

यह फिल्म पोखरन में हुए भारत के परमाणु परीक्षण पर आधारित है। इस फिल्म के खास सीन मसूरी में शूट किए जाऐंगे और इस फिल्म में जाॅन अब्राहम मुख्य किरादार में है,  फिल्म की हीरोईन का नाम अभी मीङिया मे उजागर नहीं किया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी बहुत सी हाॅलीवुड फिल्में जैसे कि देवभूमि, बेस्ट चांस, अमेरिकन डाक्यूमेंट्री, एट लिंब्स योगा और सत्याग्रह, आस्ट्रेलियन टेवीविजन फिल्म डेस्टिनेशन इंडिया, उत्तराखंड में शूट हुई हैं। मसूरी में 2016 में अजय देवगन ने अपनी फिल्म शिवाय की शूटिंग 4-5 हफ्तों के लिये मसूरी और आस पास के इलाकों में की थी।

फिल्म के क्रू में लगभग 100 लोग होेंगे और सुपरस्टार जाॅन अब्राहम के रुकने की व्यवस्था मसूरी के पास पांच सितारा होटल में करवाई गई है।