उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश का अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान

0
574

विकासनगर देहरादून उत्तराखंड व थाना पौंटा साहिब व माइनिंग टीम हिमाचल प्रदेश के किए गए अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त अभियान के तहत कानूनी कार्यवाही की गई, जिसमें विकासनगर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया तथा थाना पोटा साहिब व उनकी माइनिंग टीम द्वारा भी यमुना नदी पार उनके क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन करता हुआ पकड़ा गया।

विकासनगर क्षेत्र में समय करीब 12:20 बजे चौकी प्रभारी कुल्हाल ने पुलिसगणो की मदद से एक ट्रैक्टर ट्रॉली (रेत) के कुल्हाल यमुना नदी गुरुद्वारा के सामने से पकड़ा, जिसमें अवैध खनन का मुकदमा पंजीकृत करके ड्राइवर अशरफ पुत्र अब्दुल हुसैन निवासी धोलातप्पड़, कुल्हाल थाना विकासनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इसके अलावा M.V. एक्ट के साथ-साथ अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से एसङीएम विकासनगर महोदय को भी प्रेषित की गई