जोशीमठ क्षेत्र के लोगों ने की डॉक्टरों की मांग

0
602

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के नागरिकों ने जिलाधिकारी से सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशन पर भेजने की मांग के साथ ही एक्स-रे मशीन को चिकित्सालय के नये भवन में शिफ्ट कर शुरू करवाने की मांग की है।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को भेजे गए अपने ज्ञापन में क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि एक लंबे समय से एक्सरे मशीन जंक खा रही हैं। उसे चिकित्सालय के नए भवन में शिफ्ट करवा कर शुरू करवाया जाए, अल्ट्रा साउंड मशीन को चलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने के साथ ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां पर रोटेशन पर भेजा जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके। ग्रामीण कई बार इस संबंध में मांग कर चुके है पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सुभाई रणजीत, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत पाल सिंह, हरीश भंडारी आदि के हस्ताक्षर है।