“कह दूं तुम्हे” को नये अंदाज में सामने लाये जुबिन नौटियाल

0
872

यूं तो ज़ुबीन का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। ज़ुबीन के गानों की फैन लिस्ट दिन पर दिन लंबी होती जा रहा है। ऐसे में ज़ुबीन का नया लाॅंच हुआ गाना लोगों के ज़ुबान पर चढ़ने लगा है। किशोर दा का मशहूर गाना, ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं’  ज़ुबीन ने अपनी मखमली आवाज से नया लुक दिया है। यह गाना इमरान हाशमी और ईशा गुप्ता पर फिल्माया गया है। आपको बतादें कि सितंबर में रिलीज होने वाली फिल्म ‘बादशाहों’ में बड़े-बड़े सितारे जैसे कि अजय देवगन,इलियाना डिक्रूज,ईशा गुप्ता,ईमरान हाशमी और भी सितारे हैं।

जुबीन नौटियाल के इस गाने में उनका साथ नीति मोहन और तनिष्क बागची ने दिया है।संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तराखंड के जुब़ीन नौटियाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है।आपको बतादें कि गाने के विडियो को यूट्यूब पर एक दिन में 3 मिलियन हिट्स मिले हैं।

jubin nautiyal

टीम न्यूज़पोस्ट से खास बातचीत में ज़ूबीन नोटियाल ने अपने लेटेस्ट हिट् के बारें में बताया, “अपनी आवाज़ और गायकी के खास अंदाज से बाॅलिवुड में अपनी जगह बनाने वाले जूबिन नौटियाल फिर से अपने चाहने वालों के लिये नये संगीत के साथ मौजूद है। बादशाहो पिक्चर में अपने जमाने के सदाबहार गाने कह दूं तुम्हे को नये अंदाज में लेकर। किशोर कुमार के गाये इस सदाबहार गीत को नये तरीके से परोसने के बारे में जुबिन कहते हैं कि “कह दूं तुम्हे मेरे और सभी के लिये किसी एन्थम जैसा है।मुझे किशोर दा, असीा बोंसले और इस गाने से बेहद प्यार है। फिछले बार हम्मा गाने के लिये तनिष्क के साथ मैने काम किया था। इस बार भी जब इस गाने को गाने की बारी आी तो तनिष्क ने मुझे मौका दिया। और एक ऐसा गाना गाने का मौका मिलना जिसे आपने सारी उम्र सराहा है ये काफी रोमांचक था। ”

पुराने क्लासिक गानों की रीपैकेजिंग के बारे में जुबिन कहते हैं कि “मुझे पुराने गानों को रिक्रियेट करने से कोई परहेज नहीं है। बल्कि मुझे पुराने गानों को गाने में काफी मजा आता है क्यों कि इन गानों में लोगों से कन्कट करने की एक कशिश होती है।और इस तरह हम आज की पीढ़ी को पुरानी अनमोल यादों से रूबरू करा रहे हैं। “

जुबिन का मानना है कि किशोर दा ने उन्हें और उनके जैसे तमाम गायकों को काफी कुछ सिखाया है। उनके गानों पर काम करना हमेशा मजादार होता है क्योंकि ुनके गानों में हमेशा से ही एक फन एलिमेंट होता है। ये ही सबसे बड़ी चीज है जो जुबिन अपने गाये गानों में पिरोने की कोशिश भी करते हैं।

बाॅलिवुड में अपने करियर के बारे में जुबिन काफी संतुष्ट और उत्साहित हैं। उनका मानना है कि वो एक बार में एक ही गाना गाने पर काम करना चाहते हैं ताकी वो पूरा फोकस उसी गाने पर कर सकें। वो ऐसे गाने गाना चाहते हैं जिनसे वो कनेक्ट कर सके। इन दिनों जुबिन को रीमिक्स किंग के नाम से बुालाया जाने लगा है। जुबिन भी अपनी इस नये टाइटल को काफी इंजआॅय कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर वो पुराने गानों में कुछ ऐसा डाल पा रहे हैं जो लोगों को पसंद आ रहा है तो ये करने में उन्हें काफी खुशी होगी।