युवा दिलों की धड़कनों को छुने आ गया ज़ुबिन नौटियाल का नया गाना

0
1077

एक तरफ जहां फरवरी जिसे प्यार और रोमांस का महीना माना जाता है वह शुरु हो चुका है, वहीं वेलेंटाईन-डे भी जल्द ही आने वाला है।और साथ ही ज़ुबिन नौटियाल के फैंस के लिए भी एक तोहफा आ रहा है।वेलेंटाईन डे और प्यार के मौसम में ज़ुबिन अपना नया गाना ‘गज़ब का है दिन’ का रिमेक लेकर आ रहे हैं।जी हां, 1988 की सुपरहिट फिल्म ‘कयामत से, कयामत तक’ का सुपरहिट गाना ‘गज़ब का है दिन’ एक नए अंदाज़ में आपके बीच होगा जो तब भी लोगों का पसंदीदी गाना था और आज भी लोगों के जुबान पर है। ज़ुबिन की मखमली आवाज़ को प्रकृति कक्कड़ का साथ मिला है।

गाने के बारे में न्यूजपोस्ट से बातचीत में ज़ुबिन ने बताया कि, “हम दोनों ने पहला गाना एक साथ गाया था जिसके बाद हमने बहुत से गाने गा दिए और हम दोनों का आवाज़ का तालमेल हमारे साथ-साथ लोगों को भी पसंद आता है।” 2 मिनट 22 सेकेंड का  गाने का ट्रेलर यूट्यूब पर हाल ही में रिलीज किया जा चुका है, जिसे तनिष्क बागची ने कंपोज़  किया है साथ ही गाने के कुछ बोल भी लिखे हैं। इस गाने को टी-सीरीज 2018 की आने वाली फिल्म ‘दिल जंगली’ जिसमें लीड रोल प्ले करने वाली तापसी पन्नू और साकिब सलीम है पर फिल्माया गया है।

ज़ुबिन कहते हैं कि, “साल 2017 मेरे लिए रिक्रिएशनल गानों का रहा है ‘गज़ब का है दिन’ के साथ-साथ कुछ और गाने मैंने पिछले साल किए जो अब रिलीज हो रहे हैं।साथ ही इन गानों को गाने के लिए बहुत ध्यान रखने की जरुरत होती हैं क्योंकि ये गाने बहुत लोगों के दिल के करीब होते हैं।” ज़ुबिन कहते हैं कि, “मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे फैन को यह गाना पसंद आएगा क्योंकि इसमें इंग्लिश और हिंदी का फ्यूज़न बेहतरीन है जो सबके दिल में उतर जाएगा।”

तो फिर इंतजार किस बात का है अपने हैडफोन उठाए और इस नए गाने की मदहोशी में खो जाए और अपने चाहने वालों को भी यह गाना सुनाए।