जुड़वां 2 की बाक्स आफिस पर जोरदार शुरुआत

0
575

डेविड धवन की ‘जुड़वां 2’ की बाक्स आफिस पर जोरदार शुरुआत हुई है। पहले दिन बाक्स आफिस पर 15.50 करोड़ की कमाई के साथ इस मसालेदार फिल्म ने मजबूत शुरुआत की है। साजिद नडियाडवाला द्वारा बनाई गई इस फिल्म में वरुण धवन के डबल रोल हैं और ये फिल्म साजिद-डेविड की 20 साल पुरानी सलमान खान स्टारर फिल्म जुड़वां का रिमेक है।

फिल्मी कारोबार के जानकार मान रहे है कि काफी समय बाद एक ऐसी मसालेदार फिल्म आई है, जो दर्शकों का मनोरंजन कर रही है। फिल्म को मीडिया से अच्छे रिव्यूज मिले हैं। इसे देखने वाले दर्शकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही हैं। जानकारों का अनुमान है कि पहले वीकंड में फिल्म का कारोबार 50-60 करोड़ के बीच रहेगा और इसे विजयादशमी तथा गांधी जयंती की छुट्टियों का फायदा मिलेगा।

फिल्म का बजट 90 करोड़ के लगभग है और इसे देश भर में 3000 सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया है। हाल ही में रिलीज बड़े सितारों की फिल्मों के बाक्स आफिस पर न चल पाने की वजह से सबकी निगाहें इस फिल्म पर आ टिकी हैं।