सौ करोड़ के क्लब के करीब पंहुची जुड़वां 2

0
528

बाक्स आफिस पर कामयाबी का परचम लहराने वाली वरुण धवन की डबल रोल वाली फिल्म ‘जुड़वां 2’ सौ करोड़ के क्लब में एंट्री लेने के काफी करीब पंहुच गई है। अब तक ये फिल्म 92 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है और फिल्मी कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि गुरुवार को ये फिल्म सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी।

ऐसा हुआ, तो ये वरुण धवन की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसने एक सप्ताह में सौ करोड़ के क्लब में जगह बनाई। इस साल रिलीज हुई वरुण की फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ ने भी सौ करोड़ से ज्यादा का (116 करोड़) का कारोबार किया था। इस साल अब तक सौ करोड़ के क्लब की फिल्मो में शाहरुख खान की ‘रईस’, रितिक रोशन की ‘काबिल’, सलमान खान की ‘ट्यूब लाइट’ और अक्षय कुमार की दो फिल्मे ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ इस क्लब में पंहुची हैं।

20 साल पहले बनी सलमान की डबल रोल वाली फिल्म जुड़वां के रीमेक के तौर पर बनी वरुण की फिल्म का निर्देशन उनके पापा डेविड धवन ने किया है और उनके साथ तापसी पन्नू और जैक्लीन फर्नांडिज है। साजिद नडियाडवाला ने इसका निर्माण किया है।